सीरिया में मानवाधिकारों के लिए संस्था के अनुसार इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों का अंतिम गढ़ देश का पूर्वी ग्रामीण इलाका देर अल जोर को निशाना बनाकर अमेरिकी नेतृत्व के द्वारा किए गए हवाई हमलों में मारे गएलोगों में 80 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। लंदन की निगरानी संस्था ने कहा मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उस बयान को दोहराया जिसमें कहा कि संयुक्त राष्ट्र से एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय तंत्र बनाने की अपील की है ताकि अमेरिका के गठबंधन के द्वारा किए गए अपराधों की जांच की जा सके और अपराधियों को दंड दिया जा सके। सीरियाई सरकार अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के इरादे पर लंबे समय से सवाल उठाती रही है।