सैन फ्रांसिस्को। तकनीकी से जुड़ी कंपनी अमेजन ने बताया कि दुनिया के जिन क्षेत्रों में अभी तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, वहां तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए वह उपग्रहों की एक श्रृंखला लांच करेगा।
अमेजन ने बताया, 'प्रोजेक्ट कुईपर नया कदम है। इसके तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इसके जरिए उन क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा जहां तक उसकी पहुंच नहीं है या कम है।' यह दीर्घावधिक परियोजना है जिससे लाखों लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। (भाषा)