अमेरिका ने लीबिया में हवाई हमले किए, 17 आतंकवादी मरे

सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (14:16 IST)
अमेरिका ने लीबिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को निशाना  बनाकर 6 हवाई हमले किए जिसमें 17 आतंकवादी मारे गए हैं।
 
अमेरिकी सेना की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि सिरते शहर में  आतंकवादियों के एक शिविर को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए हैं जिसमें 17  आईएस के आतंकवादी मारे गए हैं तथा उनके 3 गाड़ियों को नेस्तनाबूद किया गया है।
 
गौरतलब है कि आईएस ने सिरते शहर पर 2015 में कब्जा कर लिया था लेकिन सेना ने  पिछले साल दिसंबर में इस शहर को आतंकवादियों से कब्जे से छुड़ा लिया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें