ट्रंप ने कहा कि वे अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए वे लाखों लोगों को मारना नहीं चाहते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात नहीं कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान लंबे समय से असुरक्षा और संघर्ष से जूझ रहा है, क्योंकि आतंकवादी संगठन तालिबान सरकार एवं उसके सुरक्षा बलों पर हमले करता रहता है। अफगानिस्तान में शांति कायम करने को लेकर अमेरिका एवं तालिबानी प्रतिनिधियों के बीच वार्ता चल रही है, जो निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है।