अभिनेत्री किम करदाशियां की अपील पर ट्रंप ने घटाई महिला कैदी की सजा
गुरुवार, 7 जून 2018 (09:36 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां की गुजारिश पर आज 63 साल की एक बुजुर्ग महिला कैदी की सजा घटा दी। कोकीन की तस्करी के जुर्म में एलिस मैरी जॉनसन ने करीब 22 साल जेल की सजा काट ली है।
करदाशियां ने पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात कर एलिस की रिहाई की अपील की थी। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ट्रंप ने एलिस की सजा घटा दी है।
बयान में कहा गया कि एलिस ने अतीत के अपने व्यवहार की जिम्मेदारी स्वीकारी है और वह एक आदर्श कैदी रही हैं। अदाकारा ने ट्रंप के फैसले पर ट्वीट करके इसे अब तक की सबसे अच्छी खबर करार दिया। (वार्ता)