नौसेना अभियानों के प्रमुख एडमिरल जॉन रिचर्डसन ने कहा कि यह कदम नौसेना को और समावेशी बनाता है। कई अश्वेत महिलाओं ने महिला सौंदर्य मानकों को बदलने का अनुरोध किया था। एक महिला नौसैनिक योमन फर्स्ट क्लास लाटोया जोन्स ने मंगलवार को रिचर्डसन के साथ फेसबुक लाइव के दौरान इस नई नीति की घोषणा की।