कड़े मुकाबले में कैलिफोर्निया से जीते एमी बेरा

शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (00:09 IST)
वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक एमी बेरा कैलिफोर्निया में कड़े मुकाबले के बाद एक बार फिर चुनकर अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में पहुंच गए हैं।
 
चार नवंबर को हुए कांग्रेसनल चुनाव के करीब दो सप्ताह बाद बेरा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डग ओजे को 1,432 मतों के अंतर से हराया है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, बेरा को 92,394 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ओस को 90,962 मत मिले। सभी मतों की गणना हो चुकी है।
 
49 वर्षीय बेरा ने एक बयान में कहा, बतौर डॉक्टर, समुदाय की 19 वर्षों तक सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मैं कांग्रेस में कैलिफोर्निया के 7वें कांग्रेसनल जिले के प्रतिनिधि के रूप में सेवा करता रहूंगा। बेरा प्रतिनिधि सभा के लिए पहली बार 2012 में चुने गए थे। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें