महंगी पड़ी राष्ट्रपति की आलोचना, गायिका गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2017 (10:43 IST)
डकार। सेनेगल पुलिस ने ऑनलाइन अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अपने संकल्प के तहत एक मशहूर गायिका को ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया है।
 
गायिका एमी कोले डींग ने राष्ट्रपति मैकी सेल और हालिया चुनाव कराने वाले संगठनों पर ऑनलाइन निशाना साधा था।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डींग को गुरुवार को 'देश प्रमुख का अपमान करने और गलत खबर फैलाने' के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनकी राष्ट्रपति को निशाना बनाने वाली ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया। (भाषा)
अगला लेख