मादक द्रव्य विरोधी अभियान में 2300 लोगों की मौत

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (20:42 IST)
मनीला। फिलीपींस पुलिस ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रपति रोड्रगो डुर्टेटे द्वारा जुलाई में शुरू किए गए मादक द्रव्यों के विरुद्ध अभियान में 2300 लोग मारे गए। पहले यह संख्या 3600 बताई गई थी किंतु अब दिन-प्रतिदिन के अभियान की जांच के बाद पाया गया कि मारे जाने वालों की संख्या कम है।
 
फिलीपींस की राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जो मौतें हुईं, वे सभी नशीली दवाइयों के विरुद्ध अभियान से संबंधित नहीं थीं।
 
नशीली दवाइयों के संबंध में पुलिस के अभियान में 1566 लोग मारे गए, 722 मौतों की अभी जांच चल रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें