ट्रम्प के खिलाफ पांचवें दिन भी प्रदर्शन

सोमवार, 14 नवंबर 2016 (09:52 IST)
न्यूयार्क। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ लगातार पांचवें दिन भी कई बड़े शहरों में लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
ट्रम्प के चुनाव प्रबंधक ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भी इस बदलाव को शांतिपूर्ण समर्थन देना चाहिये। इससे पहले न्यूयार्क सिटी, सैन फ्रांसिस्को और ऑकलैंड, कैलिफोर्निया में भी लोग पार्क में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे। 
            
हजारों प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प के कोलम्बस सर्किल स्थित एक घर से प्रदर्शन शुरू करते हुए 1.6 किलोमीटर दूर स्थित उनके मुख्यालय की ओर पैदल चलकर प्रदर्शन किया और इसके बाद मैनहट्टन के सेंट्रल पार्क में इकट्ठा होकर अमेरिकी झंडा लहराया। 
          
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आए चुनाव परिणाम में डोनाल्ड ट्रम्प के जीतने के बाद से कई शहरों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और हजारों नागरिक 'ट्रम्प हमारे राष्ट्रपति नहीं हैं' के नारे लगा रहे हैं।(वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें