ब्रिटेन के एक अखबार में हाल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, नीरव मोदी वहां करीब 56 करोड़ रुपए (80 लाख पाउंड) के अपार्टमेंट में ठाठ से रह रहा है। वह इस अपार्टमेंट का किराया ही 15.5 लाख रुपए प्रति माह चुका रहा है। पिछले दिनों 'द टेलीग्राफ' का रिपोर्टर लंदन की सड़क पर चलते-चलते भगोड़े नीरव मोदी से कई सवाल पूछता है, मसलन वह कब तक यूके में रहेगा, वह कितने पैसों का मालिक है, मगर वह कोई जवाब नहीं देता है।
वीडियो में नीरव पिंक रंग के शर्ट और ब्लैक जैकेट में दिखाई दे रहा था। चेहरे पर बढ़ी दाढ़ियों की वजह से उसका चेहरा पहले से थोड़ा अलग लग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह एक टैक्सी को इशारा करता है, लेकिन ड्राइवर उसे बैठाने से मना कर देता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा कि हमें पहले से पता है कि नीरव मोदी लंदन में है। अगस्त में उसके प्रत्यर्पण के लिए आवेदन दिया जा चुका है। हालांकि वहां की सरकार की ओर से अभी प्रत्यर्पण की अनुमति नहीं मिली है लेकिन 18 मार्च के नए घटनाक्रम में जब लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया, तब यह उम्मीद जगी है कि वह जल्दी ही पकड़ा जाएगा।