यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले कलाकार के साथ एशिया अर्जेंटो ने किया समझौता
मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (00:32 IST)
न्यूयॉर्क। 'मी टू अभियान' की मुखर वकालत करने वालों में शामिल रहीं हॉलीवुड अभिनेत्री-निर्देशक एशिया अर्जेंटो का एक पूर्व बाल कलाकार से समझौता हो गया है जिसने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि पूर्व बाल कलाकार ने पिछले साल अभिनेत्री पर आरोप लगाया था कि जब वह 17 साल का था तो अभिनेत्री ने उसका यौन उत्पीड़न किया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स को मिले दस्तावेजों के मुताबिक अर्जेंटो ने पूर्व बाल कलाकार-संगीतकार जिम्मी बेन्नट से 3,80,000 डॉलर में समझौता किया। यह राशि डेढ़ साल की अवधि में चुकाई जाएगी।
बाल कलाकार ने दावा किया किया था कि 2013 में कैलिफोर्निया के एक होटल के कमरे में 37 वर्षीय अभिनेत्री ने उसका उस समय यौन उत्पीड़न किया था, जब वह 17 साल से थोड़ा बड़ा था।