Flashback 2020: पत्रकारों को निशाना बनाकर हमले के मामले 2020 में बढ़े

Webdunia
मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (20:10 IST)
पेरिस। रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स नामक संगठन ने मंगलवार को दावा किया कि अशांत क्षेत्रों के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकारों की हत्या के मामले आ रहे हैं और इस साल कम से 50 पत्रकारों को जान-बूझकर निशाना बनाया गया जिनमें से अधिकतर को संगठित अपराध, भ्रष्टाचार और पर्यावरण क्षय जैसे विषयों पर काम करने के दौरान मारा गया।
ALSO READ: राघव चड्ढा का आरोप, BJP कार्यकर्ताओं ने किया मेरे दफ्तर और कर्मचारियों पर हमला
पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को उनके काम के सिलसिले में मारे जाने का दिसंबर के मध्य तक का आंकड़ा 2019 के आंकड़ों से थोड़ा ही कम है। उस साल इस संगठन ने 53 पत्रकारों के मारे जाने का दावा किया था, हालांकि 2020 में कोरोनावायरस महामारी की वजह से बड़ी संख्या में पत्रकार फील्ड में नहीं थे।
 
संगठन ने कहा कि इस साल जान गंवाने वाले पत्रकारों में से 68 प्रतिशत की जान संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों के बाहर गई। 2020 में पत्रकारों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने के मामलों में वृद्धि हुई और ये 84 प्रतिशत हो गए। 2019 में यह आंकड़ा 63 प्रतिशत था। इसमें मेक्सिको को मीडियाकर्मियों के लिए सबसे खतरनाक देश बताया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख