ऑस्ट्रेलिया में हवाई अड्डे पर हमले की साजिश की नाकाम

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (10:53 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक विमान पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के हवाई अड्डों पर यात्रियों के सामान की जांच प्रक्रिया कड़ी कर दी है।
 
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और सीमा सुरक्षा मंत्री पीटर डट्टन ने समाचार पत्र की इन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि इस्लामी चरमपंथियों ने एक विमान में सवार लोगों की जहरीली गैस से हत्या करने की कोशिश की और एक देसी बम को रसोई के उपकरण के रूप में छिपाया गया।
 
टर्नबुल ने रविवार को घोषणा की थी कि एक विमान पर हमला करने की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। सिडनी से शनिवार देर रात दो लेबनानी-ऑस्ट्रेलियाई व्यक्तियों और उनके 2 बेटों को इस मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
 
इस बीच डट्टन ने यात्रियों से अपील की है कि वे ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ानों से 2 घंटे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से 3 घंटे पहले पहुंचें ताकि उनकी अच्छी तरह जांच हो सके। सिडनी हवाई अडडे पर तो सुरक्षा गुरुवार से ही बढ़ाई गई है। इसके अलावा सभी बड़े अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टर्मिनलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (भाषा)
अगला लेख