चीन में Corona virus के 2478 नए मामले, 849 लोग गंभीर रूप से बीमार, अब तक 1016 लोगों की मौत

Webdunia
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (08:47 IST)
बीजिंग। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि 31 प्रांतों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,478 नए मामलों की पुष्टि हुई और 108 लोगों की मौतों की रिपोर्ट है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार हुबेई प्रांत में 103, बीजिंग, तियानजिन, हेइलोंगजियांग, अनहुई और हेनान में 1-1 लोगों की मौत हुई है।
ALSO READ: कोरोना वायरस को लेकर WHO की चेतावनी, संक्रमण को लेकर सतर्क रहें सभी देश
आयोग ने कहा कि सोमवार को 3,536 संदिग्ध मामले आने की रिपोर्ट थी। 849 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जबकि 716 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
चीन में अब तक 42,638 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा पहुंच गया है और इससे मरने वालों की संख्या 1,016 हो गई है। उन्होंने कहा कि 7,333 लोगों की स्थिति गंभीर है और 21,675 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। इलाज के बाद कुल 3,996 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
ALSO READ: सावधान! इस व्यक्ति की तरह कुछ ही सेकंड में हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार...
उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों के 4,28,438 संबंधियों का पता लगाया गया है और उनमें से 26,724 लोगों को सोमवार को चिकित्सा जांच के बाद छुट्टी दे दी गई है तथा 1,87,728 अन्य लोगों की अभी भी जांच की जा रही हैं। हांगकांग में 42 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए। यहां 1 व्यक्ति की इससे मौत हुई है। मकाऊ और ताइवान में 1-1 मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख