वर्ल्ड बलोच वीमन्स फोरम की अध्यक्ष सुश्री कादरी ने कहा कि वह बलूचिस्तान के लिए समान राजनीतिक और लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग करती हैं, जिनसे उन्हें वर्षों से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनका अभियान बेहद स्पष्ट है और इस संघर्ष में उन्हें भारत से पूरा समर्थन मिल रहा है।
सुश्री कादरी ने कहा कि वे चाहती हैं कि भारत, अफगानिस्तान और अन्य सार्क देश 'निर्वासित आजाद बलूचिस्तान सरकार' के गठन में सहयोग करें जो कि बलोच लोगों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि उनका अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और उसे स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।