संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान तालिबान से अलग हुए एक आतंकी समूह पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे उसकी संपत्ति को जब्त किया जा सकेगा और उस पर हथियार संबंधी रोक लगाई जा सकेगी।
सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध समिति ने गुरुवार को जमात उल अहरार का नाम आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट) और अलकायदा प्रतिबंध समिति में डाल दिया।
संगठन को तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान जमात उल अहरार भी कहा जाता है जो अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत तथा पाकिस्तान में फाटा के मोहमंद एजेंसी जिले में स्थित है।
संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार जमात उल अहरार, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग हुआ समूह है और वह इस्लामिक स्टेट से जुड़ा है। (भाषा)