महंगा पड़ा कुत्ते के मुंह पर टेप बांधना, मिली यह सजा...

रविवार, 26 मार्च 2017 (11:56 IST)
चार्ल्सटन। अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक कुत्ते को भौंकने से रोकने के लिए  उसके मुंह पर बिजली के काम में उपयोग किया जानो वाला टेप लपेटने वाले व्यक्ति को 5 वर्ष  की जेल की सजा सुनाई गई है।
 
मीडिया की खबरों में शुक्रवार को विलियम डोडसन को दी गई सजा को पशु क्रूरता के मामले  में राज्य की ओर से दी गई अधिकतम सजा बताया गया है।
 
न्यायाधीश मार्कले डेनिस ने 43 वर्षीय व्यक्ति से कहा कि काश! मैं तुम्हें और अधिक सजा दे  सकता। चार्ल्सटन एनिमल सोसायटी के निदेशक एल्डविन रोमन ने कहा कि इस सजा से यह  संदेश मिला है कि पशुओं के खिलाफ क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुत्ते को गंभीर  स्थिति में पाया गया था। टेप से उसकी जीभ कट गई थी और उसके मुंह से खून बह रहा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें