न्यायाधीश मार्कले डेनिस ने 43 वर्षीय व्यक्ति से कहा कि काश! मैं तुम्हें और अधिक सजा दे सकता। चार्ल्सटन एनिमल सोसायटी के निदेशक एल्डविन रोमन ने कहा कि इस सजा से यह संदेश मिला है कि पशुओं के खिलाफ क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुत्ते को गंभीर स्थिति में पाया गया था। टेप से उसकी जीभ कट गई थी और उसके मुंह से खून बह रहा था। (भाषा)