बांग्लादेश में आवामी लीग के 20 नेताओं की हत्या, होटल में जिंदा जले 24 लोग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 अगस्त 2024 (10:45 IST)
bangladesh violence : शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद भी देश में भारी हिंसा हो रही है। आवामी लीग के नेताओं पर हमले बढ़ गए हैं। पिछले 24 घंटों में पार्टी के 20 नेताओं की हत्या कर दी गई। प्रदर्शनकारियों ने एक होटल में 24 लोगों जिंदा जला डाला। ALSO READ: बांग्लादेश में एयर इंडिया की विशेष उड़ान, 205 लोगों को ढाका से पहुंचाया दिल्ली
 
प्रदर्शनकारियों ने आवामी लीग के नेता के ढाका स्थित एक होटल के भूतल पर आग लगा दी। देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। होटल के मलबे से 24 शव बरामद किए जा चुके हैं।
 
गुस्साई भीड़ ने अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवासों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चुन चुनकर निशाना बना रही है। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के घर पर हमला कर वहां भी जमकर तोड़फोड़ की थी। पूर्व प्रधानमंत्री के घर पर जिसके हाथ जो भी सामान लगा, लेकर चलता बना। ALSO READ: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, आंदोलनकारी छात्रों की मांग मंजूर
 
राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को बांग्लादेश की संसद को भंग कर दिया। इससे देश में नए सिरे से चुनाव कराये जाने का रास्ता साफ हो गया है। नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युसुफ के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है। देश में सुरक्षा की कमान सेना ने अपने हाथ में ले ली है।
 
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जेल से रिहा किया जा चुका है। खालिद जिया के बेटे तारिक रहमान भी आज बांग्लादेश लौटे रहे हैं। वे आज शाम रैली करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी