ओबामा ने की अमेरिकी सैनिक की तारीफ

शनिवार, 22 अगस्त 2015 (14:08 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस में तेज गति रेलगाड़ी में एक बंदूकधारी को नियंत्रित करने में शामिल रहे अमेरिकी सैनिक के साहस और सूझ-बूझ की तारीफ की है।

फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि पेरिस की तरफ आने वाली रेलगाड़ी में मशीनगन से लैस एक बंदूकधारी ने 3 लोगों को घायल कर दिया लेकिन ट्रेन में यात्रा कर रहे अमेरिकी सैनिक और अन्य यात्रियों ने उस बंदूकधारी को नियंत्रित कर लिया।

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने हमलावर को नियंत्रित करने वाले अमेरिकी सैनिक और यात्रियों की सूझ-बूझ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की बहादुरी के कारण एक बड़ी त्रासदी को टाला जा सका है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें