वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही अब पद पर नहीं हैं, लेकिन काफी संख्या में अमेरिकी नागरिकों (44 प्रतिशत) का मानना है कि उनके जीवनकाल के वे सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति थे। यह बात प्यू रिसर्च सेंटर के एक सर्वेक्षण में सामने आई है जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चौथे स्थान पर रखा गया है।
ओबामा लगातार दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे। सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से 44 प्रतिशत ने उन्हें अपने जीवनकाल का सर्वश्रेष्ठ या दूसरा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति बताया, वहीं बिल क्लिंटन को 33 प्रतिशत और रोनाल्ड रीगन को 32 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया।