चुनावों में पार्टी विधायकों के टिकट कटने संबंघी सवालों को टालते हुए उन्होंने कहा कि टिकटों का वितरण पार्टी संसदीय बोर्ड करता है और वह केवल प्रदेश में पार्टी को पुन सरकार बनाने के लक्ष्य के तहत ही कार्य कर रहे हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक वंशवादी पार्टी है जिसने सदैव एक ही परिवार को बढावा दिया है जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जहां एक चाय बेचने वाला आम कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।