उल्लेखनीय है कि ओपेक प्लस ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह हर रोज 20 लाख बैरल बैरल क्रूड ऑयल के उत्पादन में कटौती करेगा। इसका लक्ष्य तेल की कीमतों को बढ़ाना है। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच माना जा रहा है कि तेल उत्पादन में कटौती से रूस को फायदा होगा। रूस भी ओपेक प्लस देशों में शामिल है।