चर्चित हस्तियों ने किया ‘ब्लैक फ्राइडे’ का बहिष्कार

गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (12:45 IST)
लॉस एंजिल्स। अश्वेत किशोर को गोली मारने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ अभियोग न चलाए जाने के ग्रैंड ज्यूरी के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए अमेरिका की मशहूर हस्तियों ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में हर साल आयोजित होने वाला एक ऐसा दिन है, जब लोगों को भारी छूट (डिस्काउंट) दी जाती है। इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं। यह दिन गुरुवार को ‘थंक्सगिविंग’ की छुट्टी के बाद आता है।

हिप-हॉप स्टार रस्सेल सिमोन्स समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने ट्विटर पर ‘नॉट वन डाइम’ और ‘ब्लैकआउट ब्लैक फ्राइडे’ अभियान के प्रति अपना समर्थन जताया है।

‘द वैंपायर डायरीज’ नामक टीवी श्रृंखला की अभिनेत्री कैट ग्राहम ने ट्वीट किया कि 'हमारे पास देश को बदलने की ताकत है। ‘ब्लैकआउट ब्लैक फ्राइडे’ पर ‘यूनाइटेड ब्लैकआउट’ के साथ खड़े हों।’

इस अभियान का समर्थन कर रहे अन्य लोगों में टीवी स्टार जेसी विलियम्स और मशहूर पत्रकार सोलेडेड ओ ब्राइन भी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें