किर्गिस्तान में चीनी दूतावास के बाहर धमाका

मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (10:37 IST)
विशकेक। किर्गिस्तान की राजधानी विशकेक में मंगलवार को संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने अपनी कार को चीनी दूतावास के फाटक से टकराकर विस्फोट कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई तथा तीन अधिकारी घायल हो गए। 
 
 
 
 
 
किर्गिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने उपप्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि कार में विस्फोट दूतावास के परिसर में हुआ। प्रवक्ता ने इसे आतंकवादी हमला बताया। पुलिस ने तुरंत विस्फोट के बाद क्षेत्र को घेर लिया और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
  
इस बीच बीजिंग से मिले एक समाचार के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय ने आज किर्गिस्तान स्थित अपने दूतावास में कार बम विस्फोट की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह कट्टरपंथियों का हिंसात्मक हमला है। हमले में दूतावास के तीन अधिकारी घायल हो गए हैं। चीन ने किर्गिस्तान के अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले की गहराई से जांच करें। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें