ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन के घर 'विवाद', पुलिस को बुलाया

Webdunia
शनिवार, 22 जून 2019 (13:03 IST)
लंदन। ब्रिटेन की मीडिया के मुताबिक शुक्रवार को एक विवाद के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और उनकी साथी के घर पर पुलिस बुलाई गई। यह घटना ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में जॉनसन के अंतिम 2 में जगह बनाने के कुछ ही घंटों बाद हुई।

'द गार्डियन डेली' की खबर के अनुसार, जॉनसन के पड़ोसी ने बोरिस की एक साथी के घर से चीखने, चिल्लाने और मारपीट की आवाज आने की शिकायत की, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। समाचार पत्र के अनुसार जॉनसन की साथी कैरी साइमंड्स लंदन के पूर्व मेयर जॉनसन को यह कहती हुई सुनी गईं कि मेरे घर से चले जाओ।

लंदन मेट्रोपॉलिटिन पुलिस ने कहा कि उसके पास गुरुवार को देर रात 12 बजकर 24 मिनट पर स्थानीय निवासी का फोन आया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि फोन करने वाला पड़ोसी महिला की सुरक्षा को लेकर चिंतित था।

प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और उस पते पर रहने वाले सभी लोगों से बात की। वे सभी सुरक्षित और ठीक हैं। ब्रिटेन के मौजूदा विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन थेरेसा मे के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला जेरेमी हंट से है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख