प्रधानमंत्री बोले- सैलरी से नहीं चल रहा है घर, दूंगा इस्तीफा...

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (17:29 IST)
लंदन। अगर कोई प्रधानमंत्री कहे कि उसका गुजारा वेतन से नहीं हो पा रहा है तो शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे। आप और भी चकित होंगे जब प्रधानमंत्री यह कहें कि उनके पास पैसे नहीं हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यह कहकर दुनियाभर को चौंका दिया है।
ALSO READ: धरती पर नमूना लाने के लिए NASA का अंतरिक्ष यान क्षुद्र ग्रह पर पहुंचा
ब्रिटिश अखबार के मुताबिक पीएम बोरिस जॉनसन का वेतन में गुजारा नहीं हो रहा है, इसलिए वे इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। जॉनसन का कहना है कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें जो वेतन मिलता है, उससे उनका घर नहीं चलता है, इसलिए वे अगले 6 माह के अंदर पद से इस्तीफा दे देंगे। बोरिस जॉनसन का सालाना वेतन करीब डेढ़ लाख पाउंड (करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपए) है।
ALSO READ: क्या है 5G? इससे कैसे आसान बनेगी आपकी जिंदगी?
इन्हीं पैसों में से पीएम बोरिस को अपने 6 बच्चों और पूर्व पत्नी मरीना वीलर को गुजारे के लिए अच्छी खासी रकम देनी पड़ती है। खबरों के अनुसार बोरिस जॉनसन अखबार में लेख लिखकर दोगुना पैसे कमा लेते थे।
 
बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की खबर के साथ नए प्रधानमंत्री की चर्चा शुरू हो गई है। इस रेस में इंफोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक का नाम भी चल रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी