स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को हुआ और बस तिनजिन-शियान एक्सप्रेस वे के बाओदी सेक्शन की रेलिंग को तोड़कर खाई में गिर गई। बस में 30 लोग सवार थे। शहर की आपात सेवाओं के कार्यालय ने बताया कि वाहन का टायर पंक्चर हो जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया था।