कनाडा ने बढ़ाया रक्षा बजट, ट्रंप ने दी बधाई

शनिवार, 17 जून 2017 (12:03 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले दशक के लिए अपना रक्षा बजट 70 प्रतिशत बढ़ाने के लिए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू की प्रशंसा करते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की सराहना की।

व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू से बातचीत की और दोनों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की।

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने कनाडा द्वारा हाल में यह ऐलान करने के लिए प्रधानमंत्री त्रुदू की सराहना की कि कनाडा अगले दशक के लिए अपने सैन्य खर्च 70 प्रतिशत तक बढ़ाएगा।

उसने कहा कि फोन पर बातचीत के दौरान ट्रंप ने अमेरिका और कनाडा के बीच मजबूत गठबंधन को रेखांकित किया। ट्रंप ने पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पाब्लो कूजिन्स्की से भी बात की है और उनके साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें