Weather Update News : देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। चिलचिलाती गर्मी से जल्द लोगों को राहत मिलने वाली है। दिल्ली-एनसीआर में इस सीजन में पहली बार तापमान 42 डिग्री के स्तर को पार कर गया है। हालांकि ऐसा होना असामान्य नहीं है, लेकिन बीते 16 सालों के दौरान इससे अधिक गर्मी 5 बार अप्रैल के महीने में पड़ी है। आईएमडी के मुताबिक, 27 से 29 अप्रैल तक भारत के पूर्वी भागों में आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और तूफ़ानी हवाओं के साथ बारिश का एक नया दौर शुरू हो रहा है। दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 24 राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है।
दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 24 राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, 27-28 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ में, 26 को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 27 को बिहार, झारखंड में, 27 और 28 अप्रैल को ओडिशा में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।
तेज गर्मी के बीच मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में अगले 4 दिन बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। यहां बारिश भी होगी और तेज गर्मी भी पड़ेगी।
कैसा है दिल्ली का मौसम : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 3.4 डिग्री अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 42 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है।
Edited By : Chetan Gour