शहर तक पहुंची कनाडा में जंगल में लगी आग

रविवार, 8 मई 2016 (10:06 IST)
अल्बर्टा। कनाडा में अल्बर्टा प्रांत के फोर्ट मैकमर्रे के जंगलों में लगी आग शहर के काफी समीप पहुंच गई है। आग की लपटें फिलहाल शहर से दूर है हालांकि शहर के अधिकतर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
 
आग बुझाने वाले दल के प्रबंधक चैड मॉरिसन ने कहा कि फोर्ट मैकमर्रे के उत्तर-पूर्व के अंदरूनी जंगलों में भी आग फैल सकती है। हवाओं और सूखे के कारण यह तेजी से फैल रही है।
 
सप्ताह के शुरुआत में ही अस्सी हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था। शहर का दक्षिणी हिस्सा लगभग खाली हो चुका है और उत्तरी हिस्से से भी भारी संख्या में पलायन हो रहा है।
 
शहर के उत्तरी हिस्से में सड़क पर आग की लपटें फैलने के बाद तेल कंपनियों के कर्मचारियों को वहां से निकालने के काम को रोक दिया गया है।
 
प्रांतीय सरकार के अनुसार आग एक हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके  में फैल चुकी है। रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना है जिससे हालात सुधरने की उम्मीद की जा रही है।
 
दमकल विभाग के एक हजार कर्मचारी और 150 हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है साथ ही 27 एयरक्राफ्ट टैंकर की मदद से  आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। (वार्ता)   

वेबदुनिया पर पढ़ें