कनाडा सरकार का बड़ा फैसला, 21 अगस्त तक बढ़ाया भारत यात्रा पर प्रतिबंध

मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (11:24 IST)
टोरंटो। कनाडा सरकार ने भारत में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए विमान यात्रा 21 अगस्त तक स्थगित कर दी। 22 अप्रैल से अब तक चौथी बार कनाडा ने यात्रा प्रतिबंध बढ़ाने का फैसला किया है।
 
हेल्थ कनाडा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिबंध का विस्तार सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह पर आधारित था। कनाडा के लिए प्रस्थान के दूसरे प्वाइंट पर जुड़ने वाले भारत के यात्रियों को कनाडा के लिए अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्री डिपार्चर कोविड निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता होगी।
 

Canada has suspended flights from India until August 21, 2021: Government of Canada pic.twitter.com/lAnaZrqLV4

— ANI (@ANI) July 20, 2021
उल्लेखनीय है कि कनाडा ने देश में यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने के उपायों की घोषणा की है। बहरहाल भारत में कोरोना के मामले को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है।
 
अमेरिका ने भारत के लिए यात्रा परामर्श में बदलाव करते हुए अब इसे उच्चतम ‘स्तर चार’ से ‘स्तर तीन’ कर दिया है। ‘स्तर चार’ का अर्थ है बिल्कुल यात्रा नहीं करना और ‘स्तर तीन’ में नागरिकों से अपनी यात्रा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी