पुलिस के एक कर्नल ने कहा कि एक विस्फोट उस कार में हुआ, जो यहां पार्क की गई थी जबकि दूसरा विस्फोट एक आत्मघाती बम हमलावर ने किया। हमलावर ने शुक्रवार को नखील मॉल के बाहर विस्फोटकों से भरा एक वाहन लाकर विस्फोट किया।
गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने भी इस हमले से जुड़ी जानकारियों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह हमला स्थानीय समयानुसार आधी रात से ठीक पहले हुआ। यह मॉल पिछले ही साल ही खुला था। मध्य बगदाद में फिलीस्तीन मार्ग पर स्थित इस मॉल की दुकानें अगले सप्ताह आने वाले ईद-उल-अजहा से पहले के सप्ताहांत पर देर रात तक खुली थीं।