ब्रिटेन में Omicron वैरिएंट के मामले एक दिन में करीब दोगुने

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (23:03 IST)
लंदन। ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के और 249 नए मामले सामने आने के साथ ओमिक्रोन (Omicron) स्वरूप के मामले एक दिन में करीब दोगुने हो गए। इसके साथ ही, देश में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 817 हो गई।
 
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKSHA) ने कहा कि यदि वृद्धि दर और मामले दोगुने होने में लगने वाला समय ऐसा ही रहा तो वे अगले दो चार हफ्तों में कोरोना वायरस के कम से कम 50 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन स्वरूप के देख सकते हैं।
 
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इससे पहले कहा था कि ओमीक्रीन के मामलों के दोगुने होने की अवधि दो से तीन दिन के बीच हो सकती है।
 
यूकेएसएचए मुख्य चिकित्सा सलाकार डॉ. सुसान होपकिंस ने कहा कि यह प्रमाण बढ़ता जा रहा है कि ओमिक्रोन अत्यधिक संक्रामक है। हम संक्रमण की चेन तोड़ने और नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए हर चीज करेंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी