ऑफिस में सीईओ, घर में कुत्ता...

आपने कुत्तों को आदमी जैसा रहते देखा होगा पर अगर कोई आदमी अपने घर में कुत्ता बनकर रहने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे? लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि दफ्तर के तनाव और अवसाद से छुटकारा पाने के लिए कई लोग अपने घरों में कुत्ता बनकर रहने में खुश हैं।
ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में रहने वाले 32 वर्षीय टॉम को कुत्ता बनकर रहना बहुत अच्छा लगता है। डेलीमेलऑनलाइन में लूसी वाटरलो लिखती हैं कि घर में टॉम का रहन-सहन, खाना-पीना सब कुछ एक डालमेशियन कुत्ते जैसा है। टॉम को मात्र कुत्ता बनकर रहना पसंद नहीं है। वरन वह सिर्फ कुत्ते के लिबास में ही घर में नहीं रहते बल्कि वे कुत्तों जैसे घर में घूमते हैं, कुत्तों की तरह ही खाना खाते हैं। इतना ही नहीं, उनकी मंगेतर राशेल बकायदा चेन बांधकर उन्हें बाहर घुमाने भी ले जाती है।
 
टॉम का कहना है कि कुत्ता बनकर रहना उसका शौक है। उसे बचपन से ही कुत्ते बहुत पसंद थे। वह अपने लिए तरह-तरह की कुत्तों की पोशाक के लिए अब तक करीब 4 लाख रुपए खर्च कर चुका है। वह ऑनलाइन शॉपिंग कर इन पोशाकों को मंगवाता है। टॉम एक कंपनी का सीईओ है जो कि अपने घर में एक कुत्ता है। उसके इस अजीबोगरीब शौक की वजह से उसकी मंगेतर राशेल वॉटसन पहले उसे छोड़कर जा चुकी थी। पर अब वह दुबारा घर आ चुकी है और टॉम के इस रूप से खुश है।
 
टॉम अपने ऑफिस में सामान्य इंसान की तरह काम करता है पर घर आकर ही कुत्ते की पोशाक पहनकर कुत्तों जैसा बन जाता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें