चाड में बोको हराम के हमले में 40 जेहादियों, 9 सैनिकों की मौत

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2017 (08:15 IST)
नदजामेना। लेक चाड क्षेत्र में शुक्रवार को एक सेना चौकी पर बोको हरम के हमले में 9 सैनिकों की मौत हो गई।
 
सूत्रों ने कहा कि कैगा चौकी पर हुए हमले पर सेना के जवाब में बोको हराम के करीब 40 जेहादी मारे गए।
 
चाड सेना के प्रवक्ता कर्नल अजम ने बयान में कहा कि शुक्रवार को तड़के, बोको हराम के लड़ाकों ने लेक चाड में कैगा में चाड सेना की चौकी पर हमला कर दिया। (भाषा)
अगला लेख