म्यांमार की सेना और जातीय अल्पसंख्यक सशस्त्र समूह काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (केआईए) के बीच नवंबर के बाद से झड़पों में दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। देश के शान और काचिन राज्यों में अशांति पसरी हुई है। इस अशांति के कारण सरकार, सेना और जातीय समूहों के बीच फरवरी में होने वाली शांति वार्ता का अगला दौर प्रभावित हो सकता है।
काचिन नेटवर्क डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव दाशी नॉ लॉन ने कहा कि सेना ने बुधवार को सीमांत कस्बे लाइजा शहर में हवाई हमले किए। काचिन कार्यकर्ता खोन जा ने बताया कि रात को हिंसा से बचने के लिए 2 आईडीपी शहरों से 3,600 लोग अन्यत्र चले गए। (भाषा)