पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत
Pakistan becomes President of UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अध्यक्ष बनते ही पाकिस्तान ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान सिर्फ जुलाई माह के लिए अध्यक्ष रहेगा, लेकिन उसने शुरुआत में ही कश्मीर मुद्दा उठाकर संकेत दे दिया है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। ऐसे में जुलाई माह भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान भारत की विदेश नीति की भी कड़ी परीक्षा होगी।
क्या कहा कांग्रेस ने : कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है जिसका आतंकवादियों को शरण देने, आतंकवाद को बढ़ावा देने और भारत में आतंक फैलाने का सिद्ध इतिहास है। ऐसे में उसे वैश्विक नेतृत्व की भूमिकाएं दी जा रही हैं, जबकि भारत आज भी उसके प्रायोजित आतंकवादी हमलों का सामना कर रहा है। सुरजेवाला ने मोदी सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही सप्ताह बाद हुआ है।