India Pakistan war : चीन (China) ने भारत और पाकिस्तान के मध्य सैन्य संघर्ष बढ़ने की खबरों के बीच दोनों पड़ोसी देशों से शांति और संयम बरतने तथा शांतिपूर्ण समाधान के रास्ते पर लौटने का शनिवार को पुरजोर आग्रह किया। चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी स्थिति पर चीन करीबी नजर रखे हुए है और तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांति और संयम बरतने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने की पुरजोर अपील करते हैं जिससे तनाव और बढ़ सकता है। प्रवक्ता ने यह बात भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ने की खबरों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर कही।ALSO READ: कितनी Hypersonic Missiles हैं भारत के पास? भारत दाग दे तो क्या हश्र हो पाकिस्तान का?
पाकिस्तान, चीन का सहयोगी देश है। इसमें कहा गया है कि यह भारत और पाकिस्तान दोनों के बुनियादी हितों और एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यही उम्मीद करता है। चीन इस दिशा में एक रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखना चाहता है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद चीन ने इसकी निंदा करते हुए संयम बरतने तथा हमले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की थी।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत में 26 स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और वायु सेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के दुश्मन के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने 27 अप्रैल को चीन के शीर्ष राजनयिक वांग ई से फोन पर बात की थी। इसके अलावा पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग जेदोंग ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात भी की थी।
इस बीच, बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने चीन के सरकारी अखबार को आगाह किया है कि वह भारतीय परिसम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने के बारे में पाकिस्तानी सैन्य दावों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले उसकी पुष्टि कर ले।
7 मई को भारतीय दूतावास ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 'ग्लोबल टाइम्स न्यूज', हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की भ्रामक सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की पड़ताल करें।
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वर्तमान संदर्भ में पाकिस्तान समर्थक कई सोशल मीडिया हैंडल द्वारा साझा की गईं पुरानी तस्वीरों से सावधान रहें। शनिवार को दूतावास ने सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही फर्जी खबरों के बारे में पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट की पोस्ट को 'एक्स' पर पोस्ट किया।(भाषा)