चीनी मीडिया में भी भड़काऊ लेख : चीन की आधिकारिक मीडिया ने भारत पर हमला और तेज कर दिया और अपने-अपने संपादकीय में स्थिति को चिंता का विषय बताते हुए भारतीय सैनिकों को सम्मान के साथ सिक्किम सेक्टर के डोका ला इलाके से बाहर चले जाने को कहा। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि भारत को कड़ा सबक सिखाना चाहिए। एक अन्य सरकारी अखबार चाइना डेली ने लिखा कि भारत को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा कि भारत अगर चीन के साथ अपने सीमा विवादों को और हवा देता है तो उसे 1962 से भी गंभीर नुकसान झेलना पड़ेगा।
संपादकीय में कहा गया कि उसका यह दृढ़ मत है कि इस टकराव का खात्मा दोंगलांग से भारतीय सैनिकों के पीछे हटने से होगा। चीन इस क्षेत्र को दोंगलांग कहता है। इसमें कहा गया, अगर भारत यह मानता है कि उसकी सेना दोंगलांग इलाका (दोक ला) में फायदा उठा सकती है और वह ढाई मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार है तो हमें भारत को यह कहना पड़ेगा कि चीन उनकी सैन्य ताकत को तुच्छ समझता है।