चीन करेगा पाक से 46 अरब डॉलर के सीपीईसी सौदे पर हस्ताक्षर

सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (16:08 IST)
इस्लामाबाद। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार को यहां पाकिस्तान की अपनी पहली सरकारी यात्रा पर यहां पहुंचे।

शी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 46 अरब डॉलर की एक आर्थिक गलियारा परियोजना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इससे दोनों देशों के बीच अच्छे-बुरे हर समय के साथ के और मजबूत होने की संभावना है।

चीन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी पेंग लियुआन के यहां नूर खान हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनका स्वागत पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, सेना प्रमुख राहिल शरीफ और मंत्रिमंडल सदस्यों ने किया।

राजधानी में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम है और शी की यात्रा के दौरान शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के तहत चीन के अल्पविकसित पश्चिमी क्षेत्र को पाक अधिकृत कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान के अरब सागर से जुड़े ग्वादार बंदरगाह को सड़कों, रेलवे, व्यावसायिक पट्टियों, ऊर्जा योजनाओं और पेट्रोलियम पाइप लाइनों के मिश्रित नेटवर्क से जोड़ा जाना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें