2016 में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही थी, जो कि 25 साल में सबसे कम थी। चीन ने यह वृद्धि दर ऐसे समय में दर्ज की है जबकि वह प्रदूषण के खिलाफ युद्धस्तर पर कदम उठा रहा है। इसके तहत उसने इन सर्दियों में कुछ स्मेलटर व मिलों के लिए औद्योगिक उत्पादन को घटा दिया है। (भाषा)