ताइपेई। ताइवान और चीन के बीच हालात नाजुक होते जा रहे हैं। ताइवान रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 29 चीनी फाइटर विमानों ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया। इन 29 विमानों में पनडुब्बी रोधी विमान, हवा में ईंधन भरने वाले विमान, एयर-टू-एयर मिसाइलों से लैस विमानों का शामिल होना इस बात का संकेत हो सकता है कि चीन ताइवान पर धावा बोलने की फिराक में है। इस घटना के बाद ताइवान की वायुसेना चीन की हर हरकत पर कड़ी नजर रख रही है।