चीन भेजेगा पाकिस्तान में 'बत्तख सेना', जानिए क्या करेगी यह सेना

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (10:55 IST)
नई दिल्‍ली। पाकिस्तान इस समय टिड्‍डियों के हमलों से बेहद परेशान है। इस मुश्‍किल घड़ी में चीन एक बार फिर पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया है। चीन ने पाकिस्तान को टिड्‍डियों से बचाने के लिए बत्तख सेना भेजने का फैसला किया है। 
 
टिड्डियां पाकिस्‍तान में फसलों का सफाया कर रही हैं। इससे वहां के किसान भी काफी परेशान हैं। चीन की बत्‍तखें इन टिडि्डयों को खाने में सक्षम हैं। टिड्डियां खाने वाली बत्‍तखों की सेना को चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग से पाकिस्‍तान भेजा जाएगा।
 
बत्‍तखें झुंड में रहती हैं इस वजह से इन्‍हें संभालना आसान होता है। एक बत्‍तख प्रतिदिन 200 टिड्डियों को खाने में समर्थ होती है। बत्‍तखों का इस्‍तेमाल कम खर्चीला और पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाने वाला है।
 
चीनी मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार विशेषज्ञों का ये दल टिड्डियों की 'सेना' से निपटने के लिए सुझाव देने पाकिस्‍तान जाएगा। टिड्डियों का यह हमला पिछले 20 साल में सबसे बड़ा माना जा रहा है।

चीन के झेजियांग में 20 साल पहले टिड्डियों के दल ने वैसा ही हमला किया था। इसके बाद बत्‍तखों की मदद से टिड्डियों का सफाया कर दिया गया था।

हालांकि कुछ चीनी विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान का मौसम गर्म है, जहां टिड्डियों का प्रकोप ज्यादा है वहां रेगिस्तान है जबकि बत्तखों को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है, ऐसे में यह प्रयोग कम सफल होने की आशंका है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी