Chatgpt से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, हो जाएगा अर्थ का अनर्थ

WD Feature Desk

मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (15:15 IST)
chatgpt: आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने हमारी जिंदगी में गहरा प्रभाव डाला है। खासकर ChatGPT जैसे AI चैटबॉट ने लोगों का काम बेहद आसान कर दिया है। चाहे स्कूल का असाइनमेंट हो, ऑफिस की रिपोर्ट, कोई सेहत से जुड़ा सवाल हो या सोशल मीडिया कंटेंट, हर चीज़ का जवाब अब एक क्लिक पर मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ChatGPT से हर सवाल पूछना सही नहीं होता? कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जिन्हें पूछना न सिर्फ अनुचित होता है, बल्कि आपकी जानकारी, सुरक्षा और भावनात्मक स्थिति पर भी बुरा असर डाल सकता है।
 
इस लेख में हम आपको बताएंगे वो 10 सवाल, जो आपको ChatGPT से भूलकर भी नहीं पूछने चाहिए, क्योंकि इनका जवाब न तो आपको मिलेगा और न ही ये प्लेटफॉर्म इसके लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही, ऐसे सवालों से बचना आपको AI के सही इस्तेमाल की दिशा में एक समझदार उपयोगकर्ता भी बनाएगा।
 
1. किसी की निजी जानकारी कैसे निकालें?
अगर आप ChatGPT से पूछते हैं कि "किसी का मोबाइल नंबर कैसे पता करें?" या "किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें?" तो यह न सिर्फ गोपनीयता का उल्लंघन है, बल्कि गंभीर साइबर अपराध की श्रेणी में भी आता है। ChatGPT ऐसी कोई जानकारी प्रदान नहीं करता, न ही यह इसकी अनुमति देता है।
 
2. हथियार, बम या हिंसक सामग्री कैसे बनाएं?
ChatGPT को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वह किसी भी प्रकार की हिंसा, आतंकवाद या विध्वंसक गतिविधि को बढ़ावा न दे। ऐसे किसी भी सवाल के जवाब में यह साफ मना कर देगा और यह आपके अकाउंट की निगरानी को भी बढ़ा सकता है।
 
3. ड्रग्स या नशीली चीजें कैसे बनाएं या खरीदें?
यदि आप ChatGPT से पूछते हैं कि "घर पर ड्रग्स कैसे बनाएं?" या "गांजा कहां मिलेगा?" तो यह सीधे तौर पर अवैध है। ChatGPT इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में सहयोग नहीं करता और ऐसे सवालों से आपकी डिजिटल गतिविधियों पर निगरानी शुरू हो सकती है।
 
4. खुद को नुकसान पहुंचाने की जानकारी लेना
कुछ लोग भावनात्मक तनाव में आकर पूछ बैठते हैं - "मैं खुद को कैसे नुकसान पहुंचा सकता हूं?" ऐसे सवाल न केवल ChatGPT को असहज करते हैं, बल्कि यह दर्शाते हैं कि आपको मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की ज़रूरत है। ऐसे समय में ChatGPT आपको सहायता केंद्रों की जानकारी देगा, लेकिन समाधान नहीं।
 
5. भविष्य बताने या ज्योतिषीय दावा करने वाले सवाल
"मेरी शादी कब होगी?" या "मैं कितने साल जियूंगा?" जैसे सवालों के जवाब ChatGPT के पास नहीं हैं। यह एक डेटा आधारित सिस्टम है, न कि कोई ज्योतिषाचार्य। ऐसे सवालों से केवल भ्रम फैलता है, तथ्य नहीं मिलते।
 
6. हेट स्पीच या धार्मिक टिप्पणी से जुड़े सवाल
अगर आप किसी धर्म, जाति या समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें पूछते हैं, तो ChatGPT साफ मना कर देता है। AI का उद्देश्य शांति और समरसता बनाए रखना है, न कि विवाद और घृणा फैलाना।
 
7. पायरेसी या हैकिंग से जुड़ी जानकारी
"फिल्म या वेब सीरीज़ फ्री में कैसे डाउनलोड करें?" या "किसी की वेबसाइट हैक कैसे करें?" - ये सवाल न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि ChatGPT इन्हें कभी सपोर्ट नहीं करता। ऐसे सवाल आपकी डिजिटल नैतिकता पर भी सवाल खड़े करते हैं।
 
8. गलत मेडिकल सलाह या दवाओं के उपयोग का तरीका
"बिना डॉक्टर के सलाह के कौन सी दवा लें?" - ChatGPT हेल्थ से जुड़े सवालों में एक हद तक मार्गदर्शन दे सकता है, लेकिन डायग्नोसिस या दवा की डोज़ बताना इसका काम नहीं है। इसके लिए आपको मेडिकल एक्सपर्ट की जरूरत होती है।
 
9. भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाना
"कोरोना की असली साजिश क्या है?" या "क्या धरती पर एलियंस आ चुके हैं?" - ऐसे सवाल अक्सर अफवाहों को जन्म देते हैं। ChatGPT केवल प्रामाणिक और तथ्यों पर आधारित जानकारी देता है, न कि साजिशों को बढ़ावा।
 
10. नकल, परीक्षा के सवाल या फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने से जुड़े सवाल
"इस परीक्षा के पेपर भेजो", "फेक सर्टिफिकेट कैसे बनाएं?" - इस प्रकार के सवाल शैक्षणिक बेईमानी और धोखाधड़ी की श्रेणी में आते हैं। ChatGPT इस तरह की सहायता नहीं करता। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: iOS 26 का इंतजार हुआ खत्म, WWDC 2025 इवेंट में Apple ने किया पेश, इन स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा अपडेट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी