बीजिंग। फिलीपींस की राजधानी मनीला में दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) की बैठक से इतर चीन तथा वियतनाम के बीच होने वाली बैठक दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव को लेकर रद्द हो गई है।
चीनी दूतावास के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच पूर्वनिर्धारित बैठक रद्द होने की जानकारी दी है। अधिकारियों ने हालांकि बैठक रद्द होने के कारणों के बारे में नहीं बताया है।
चीन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी की वियतनाम के विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह से पहले ही मुलाकात हो गई है। वहीं वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने तत्काल इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गौरतलब है कि दस सदस्यीय आसियान के विदेश मंत्रियों की वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन से पहले वियतनाम ने चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई बदलावों का सुझाव दिया था। (भाषा)