आईएस से खतरनाक हैं ये सुंदर विष कन्याएं...

मंगलवार, 3 नवंबर 2015 (11:04 IST)
ब्रिटेन आईएस के खतरनाक आतंकियों से तो लड़ रहा है, साथ ही उसे अब नए खतरे का सामना करना पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक यह नया खतरा उसके लिए चीनी विष कन्याएं हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक ब्रिटेन की अंदरूनी जानकारी जुटाने लिए चीन अपनी विषकन्याओं का प्रयोग कर रहा है। ये विष कन्याएं हाल ही में रिटायर हुए खुफिया अधिकारियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही हैं।
माना जाता है कि विदेशी मामलों पर निगाह रखने वाली ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई 6 ने इस बारे में अपने अधिकारियों को भी इस मामले में आगाह किया है। खुफिया अधिकारियों को सूचना मिली है कि चीन ने 'सैकड़ों' खूबसूरत महिलाओं को इस काम में लगाया हुआ है। ये लड़कियां फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं। इससे उन्हें अपने शिकार को निशाना में मदद मिलती है। उन्हें कहा गया है कि वे खासतौर से उन रिटायर अधिकारियों पर डोरे डालें जिनकी या जिनके परिवार की चीन या हांगकांग में बिजनेस या सामाजिक कार्यों में रुचि है। माना तो यह भी जा रहा है कि कई अफसरों को इस तरह के यौन प्रस्ताव आ भी चुके हैं।
 
वैसे भी, अंदरूनी मामलों पर निगाह रखने वाली ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई 5 का आकलन है कि चीन से साइबर चोरी का खतरा भी काफी बड़ा है। एजेंसी के अधिकारी तो मानते हैं कि कुछ ब्रिटिश कंपनियों पर हाल में हुए साइबर हमले में चीनी सेना के खुफिया सेल- यूनिट 61398, का हाथ रहा है। हालांकि चीन इस तरह के आरोपों से इंकार करता रहा है। (एजेंसियां)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें