लेगार्ड ने कहा कि 2008 के वित्तीय संकट की यादें अभी भूली नहीं हैं। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने हाल ही में दुनिया के कई देशों का झुकाव संरक्षणवाद की तरफ होने को लेकर सीख लेने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना रोजगार के लोगों के रहते देशों में गरीबी गहराने और लोगों के अतिवादी अथवा उग्र रूप लेने का खतरा हो सकता है। लेगार्ड सोमवार को यहां वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2018 के एक सत्र को संबोधित कर रही थी।