अफगान-पाक सीमा पर भिड़ंत, पाक सेना ने दागे आंसू गैस के गोले

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (14:52 IST)
इस्लामाबाद। खबर है कि चमन सीमा तालिबान द्वारा सीमा क्षेत्र को बंद किए जाने के विरोध में अफगानी नागरिकों की पाकिस्तानी सेना से भिड़ंत हो गई है। इस पर पाक सेना ने आंसू गैस के गोले दाग दिए हैं। विवाद तब बढ़ा जब एक 56 वर्षीय अफगान नागरिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह धूलभरी गर्मी में चमन-स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग के माध्यम से अफगानिस्तान प्रवेश के लिए इंतजाररत था।

ALSO READ: अफगानिस्तान के हालातों को लेकर भारत ने जताई बड़ी चिंता, तालिबान को पाकिस्तान के समर्थन पर दिया बड़ा बयान
 
सीमा को फिर से खोलने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी मृतक का शव स्थानीय पाकिस्तानी सरकारी कार्यालय ले गए। इसके जवाब में पाक सेना ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी