Nijjar case : कनाडा के हॉग आयोग ने खालीस्तानी हरदीपसिंह निज्जर की हत्या की जांच कर भारत को क्लीन चिट दे दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में किसी विदेशी संलिप्तता का कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
कनाडा सरकार ने 2023 में मामले की जांच के लिए हॉग आयोग का गठन किया था। आयोग ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निज्जर की हत्या में किसी विदेशी संलिप्तता का कोई ठोस सबूत नहीं मिला।